सीआईपी में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

झारखंड
Spread the love

रांची। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य विभाग ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर 11 सितंबर को ओपीडी जागरुकता कार्यक्रम, आत्महत्या रोकथाम की शपथ एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, आत्महत्या के चेतावनी संकेतों की पहचान और रोकथाम की रणनीतियों के बारे में जागरूक करना था। विभाग के प्रभारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने आम जनता को आत्महत्या रोकथाम की आवश्यकता एवं उपायों पर संबोधित किया।

विभाग के ट्यूटर अताउल्लाह, सुश्री मोनास्पिका दास, विष्णु सुरेश, अतिन्द्र पॉल और नर्सिंग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमिता मसीह ने भी लोगों को संबोधित करते हुए इस दिवस के महत्व और मानसिक स्वास्थ्य संवर्द्धन पर प्रकाश डाला।

मौके पर सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ मरीज़ों एवं उनके परिजनों ने भी आत्महत्या रोकथाम की शपथ ली। इसके उपरांत एम.फिल. मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्य के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने तथा समय पर सहायता लेने की प्रेरणा देने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम का समापन जनसहभागिता और सकारात्मक संवाद के साथ हुआ, जिससे आत्महत्या रोकथाम की दिशा में सामूहिक जिम्मेदारी को और मजबूती मिली।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK