प्रारंभिक शिक्षकों ने डीएसई के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया काम

झारखंड
Spread the love

वार्षिक वेतन वृद्धि के शपथ पत्र देने से इंकार

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची इकाई के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में रांची डीएसई बादल राज के विरोध में काला बिल्ला लगाकर 8 सितंबर को शिक्षण कार्य किया गया।

मालूम हो कि डीएसई द्वारा शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस पत्र के विरोध में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया।

कार्यक्रम में बिजेंद्र चौबे, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, सतीश बड़ाइक, विमलेश कुमार मिश्रा, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन, रंजीत मोहन, मदन महतो, योगेन्द्र कुमार, गोवर्धन महतो, जुबैर आलम, सुमंत कुमार लाल, शिवनाथ टोप्पो, अगमलाल महतो, मुश्ताक कमर, जयप्रकाश कुमार, रविंदर कुमार गोंड, दीपक केरकेट्टा, प्रकाश चंद्र दास, भीम सिंह मुंडा, अमन बड़ा, कंचन लता, सुमन कुमारी मोमिता मौजूद थे।

इसके अतिरिक्‍त इन्द्रनाथ कुमार, आभा कुमार, रेणु कुमारी, सुशील एक्का, संगीता टेप्‍पो, सोनिया आभा कुजूर, पूनम सुषमा एक्का, प्रिया कुमारी, संतोष तिवारी, नीता टोप्‍पो, विजय मुंडा, सहदेव कुमार, शमीम अंसारी, कमलेश कुमार गुप्ता, महफूज अलम, शंकर उरांव, कुसुम, कृपालता पुष्पा किंडो, नदीम सादिक, सत्येंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK