रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में पावर बीआई कार्यशाला का आयोजन दिनांक 24 सितंबर, 2025 को किया गया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों के कौशल को डेटा आयात, रूपांतरण, मॉडलिंग, विज़ुअलाइज़ेशन, उन्नत फंक्शन तथा रिपोर्ट प्रकाशन के क्षेत्र में सुदृढ़ करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागियों के पंजीकरण, दीप प्रज्वलन एवं कुलगीत से हुई। स्वागत संबोधन प्रो. संदीप कुमार, डीन वाणिज्य संकाय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन करते हुए बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिसिस की महत्ता पर प्रकाश डाला। रोजगारोन्मुखी भविष्य के लिए कौशल प्रमाणपत्रों के लाभ पर जोर दिया।
कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने डेटा-आधारित निर्णय लेने में पावर बीआई की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। प्रतिभागियों को इस कार्यशाला से अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
महानिदेशक प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक ने ब्लॉकचेन एवं डेटा एनालिटिक्स के भविष्य और उसके व्यापारिक रणनीतियों पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सतत अधिगम और परिवर्तनशील परिस्थितियों के अनुरूप ढलने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यशाला के दौरान डॉ. अंजलि श्रीवास्तव ने पावर बीआई का परिचय, डेटा आयात एवं रूपांतरण, डेटा मॉडलिंग और विज़ुअलाइज़ेशन, उन्नत फीचर्स आदि विषयों पर सत्र संचालित किया। मौके पर हैंड्स-ऑन अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को नमूना डैशबोर्ड बनाने का अवसर मिला।
कार्यशाला का समापन डॉ. कुणाल सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वयंसेवी छात्रों द्वारा किया गया। एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


