जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दिन के नवजात शिशु नाले में पड़ा मिला।
सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्चे को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा। वर्तमान में नवजात का इलाज अस्पताल की पीडियाट्रिक यूनिट में चल रहा है।
सीडब्ल्यूसी कॉर्डिनेटर अस्मिता कुमारी ने बताया कि जामताड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन के कॉर्डिनेटर से सूचना मिली थी कि नाले में एक नवजात पड़ा है।
सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाई और बच्चे को रेस्क्यू कर धनबाद अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की जांच में पाया गया कि नवजात के दोनों हाथों में फ्रैक्चर है। फिलहाल इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज पूरा होने के बाद बच्चे को जामताड़ा चाइल्ड डोनेशन सेंटर में रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। लाखों परिवार बच्चे के लिए तरसते हैं लेकिन कुछ लोग अपने ही नवजात को निर्दयता से फेंक देते हैं।
उन्होंने अपील की कि अगर किसी के पास अनचाहा बच्चा है और वे उसे पालने में सक्षम नहीं हैं तो ऐसे लोग सीधे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें ताकि बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और जागरूकता की गंभीर जरूरत को उजागर किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK