Jharkhand: नीमडीह पुलिस ने अवैध शराब भट्टियों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

अपराध झारखंड
Spread the love

चांडिल। झारखंड में पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखकर पुलिस खासा सतर्क नजर आ रही है। कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। अपराधियों से लेकर अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है।

इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिले की नीमडीह थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नीमडीह थाना पुलिस ने ग्राम जुगिलोंग के किनारे अवैध महुवा शराब की तीन भट्टियों को ध्वस्त किया। साथ ही करीब 300 किलो ग्राम जावा महुआ शराब जब्त कर विधि सम्मत तरीके से नष्ट किया।

इस बाबत नीमडीह थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब माफिया पर अंकुश लगाने और समाज में व्याप्त असामाजिक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई।

अवैध महुवा भट्टी संचालकों की पहचान की गई है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, पूर्व से चिन्हित एवं आरोपित अन्य अवैध देसी महुआ भट्ठी संचालकों पर भी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

थाना प्रभारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतते हुए अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की, ताकि समाज से अवैध शराब की कुप्रथा समाप्त की जा सके।

स्थानीय लोग भी पुलिस की इस पहल का समर्थन कर रहे हैं और इसे सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं। 

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK