जमशेदपुर। ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बहरागोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को चार आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरररोल की ओर से मोटरसाइकिल पर ब्राउन शुगर की खेप लाई जा रही है। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला अजीत कजूर के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान एनएच-49 स्थित वृंदावन होटल के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पीछा कर चारों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन खटुआ, राकेश कुमार षण्ड, राजा रजक और अंशु मिश्रा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान चंदन खटुआ से 60 पुड़िया, राकेश से 21 पुड़िया, राजा से 12 पुड़िया और अंशु से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई।
कुल 106 पुड़िया का वजन 9.380 ग्राम पाया गया। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन और 1550 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 68/2025 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK