नीरजा सहाय डीएवी में शिक्षकों के लिए हार्टफुलनेस कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड
Spread the love

पिठोरिया। कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन सत्र में मन-मस्तिष्क पर व्याप्त चिंताओं की कालिमा को मूल से नष्ट करने और अपनी आंतरिक शक्ति को समझ कर तदनुसार ढालने की प्रक्रिया को हार्टफुलनेस सोसायटी के वॉलंटियरों के द्वारा शिक्षकों को सिखाई गई।

ज्ञातव्य है कि यह हार्टफुलनेस सोसायटी विश्व स्तरीय संस्था से डीएवी ललपनिया की पूर्व शिक्षिका श्रीमती शीला सिंह, एनसीएल के पूर्व महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, टीटीपीएस ललपनिया के पूर्व उप महाप्रबंधक एसके सिंह, एनसीएल के पूर्व महाप्रबंधक उमेश सिंह ने विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से मस्तिष्क को क्रियाशील बनाने एवं उसकी क्रियाशीलता को बढ़ाने की प्रक्रियाएं साझा की।

शांति, सचेतन एवं मन की शांति के लिए आवश्यक आध्यात्मिक विधि के माध्यम से मस्तिष्क की विश्रांति एवं पुनर्नवीकरण की प्रक्रिया का अभ्यास भी कराया।

इस अवसर पर प्राचार्या किरण यादव ने कहा कि आज के तनावपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धी समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारे मन को आंतरिक शक्ति का आभास होता है। हम अपने कार्यक्षेत्र एवं परिवार समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर तालमेल स्थापित कर पाते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK