पूर्व सैनिकों ने पेंशन समस्याओं के निदान के लिए की बैठक

झारखंड
Spread the love

लक्ष्मी प्रसाद सिंह

पलामू। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले हुसैनाबाद स्थित कार्यालय में पेंशन की समस्याओं के निदान के लिए सोमवार को समीक्ष बैठक हुई। इसका संचालन जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने किया। अध्यक्षता कैप्टन दुखन सिंह ने की।

अध्यक्ष दुखन सिंह ने संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारी को निभाने का आग्रह किया। पूर्व शिक्षक एवं एक वीर नारी को मेडिकल एलाउंस की समस्‍या थी। दोनों भुक्तभोगियों के दस्तावेजों को जांच की गई। पाया गया कि‍ पूर्व शिक्षक को पेंशन संबंधित दस्तावेज पेंशन कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इससे उनको अप टू डेट पेमेंट नहीं मिल रहा है। उनको जल्द से जल्द जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है।

स्वर्गीय हवलदार लखन साहु की पत्नी सिवपतिया कुंवर को मेडिकल एलाउंस दो वर्ष से नहीं मिल रही है। इस संबंध में पेंशन अधिकारी ने विभाग को पत्र लिखा है। कुछ पेंशनरों का पेंशन स्पर्श के द्वारा ओवर डिव पेमेंट दिखा कर पेंशन काटी गई है। इसकी जानकारी बैठक में मिली। इसपर सभी दस्तावेज उपलब्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में संगठन के अनुमंडलीय अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह, जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद, पेंशन अधिकारी अक्षय सिंह, प्रसाद सिंह, गौरी शंकर ठाकुर, यदुनंदन ठाकुर एवं सूबेदार असर्फी पाल उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK