
संजय यादव
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विद्यालयों में संचालित बसों के खिलाफ जांच अभियान सोमवार को चलाया गया। इस दौरान डिवाईन पब्लिक स्कूल एवं डेल्ही पब्लिक स्कूल में संचालित 10 बसों का जांच की गई।
इसमें बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना टैक्स, बिना जालीदार खिड़की, साइड लाइट प्रॉब्लम, डीपर की जांच, बस में फर्स्ट ऐड किट, प्रेशर हॉर्न आदि के मामलों में त्रुटि पाए गए 8 वाहनों पर 90,850 रुपया का जुर्माना लगाया गया। राशि जमा करायी गयी।
विद्यालय संचालकों को निर्देशित किया गया कि वाहन संबंधी जो भी कागजात अपूर्ण हैं, उन कागजातों को समय पर पूर्ण करेंगे। मोटर वाहन अधिनियम और सड़क सुरक्षा एवं सीबीएसई गाइडलाईन का अनुपालन करते हुए वाहन का परिचालन करेंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में पुनः जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा। जांच के दौरान मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन में कमी पाए जाने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान में प्रशिक्षु मोटर यान निरीक्षक अमित कुमार झा एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK