
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में बुधवार को लगभग दो दर्जन पूजा समितियों के 50 से अधिक सदस्यों की सहभागिता रही। संवाद में दुर्गा पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव विस्तार से रखे। एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।
हेल्पलाइन नंबर जारी करें नगर निकाय
इस दौरान एसडीएम ने नगर परिषद गढ़वा और मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दुर्गा पूजा के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी करें, ताकि न केवल पूजा समितियां बल्कि आम श्रद्धालु भी साफ–सफाई, प्रकाश व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं से संबंधित अपनी शिकायतें और सुझाव सीधे दर्ज करा सकें।
अवैध शराब पर कड़ाई बरतें
कुछ पूजा समितियां ने परेशानी साझा करते हुए बताया कि पर्व त्योहार के इस खुशनुमा दौर में कुछ अराजक तत्व नशा करके भक्तिभाव के रंग में भंग कर देते हैं। इस पर एसडीएम ने अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर प्रभावी रोक लगाने का भरोसा देते हुए कहा कि उत्पाद विभाग और पुलिस मिलकर विशेष अभियान चलाएंगे तथा वाहन चालकों का रैंडम अल्कोहल टेस्ट भी करेंगे।
विधि व्यवस्था पर आए सुझाव
बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अलग–अलग समस्याएं रखीं। मां भगवती पूजा समिति नाहर चौक के कौशल कुमार ने आरती के समय अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। शिव मंदिर पूजा समिति लखना के भीम मिस्त्री ने कहा कि पिछली बार की तरह अवांछित स्थिति न होने पाये इसको लेकर प्रशासन को सजग रहना होगा।
दुर्गा पूजा समिति लगमा के अनंत प्रसाद ने षष्ठी से दशमी तक होने वाले नाट्य मंचन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की मांग रखी। मां काली पूजा समिति गढ़वा के पियूष पाठक ने हाई मास्ट लाइट की खराबी और जलजमाव की समस्या बताई, वहीं राहुल कुमार पाठक ने अवैध वाहन पड़ाव की समस्या उठाई जिस पर नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
नवादा दुर्गा पूजा समिति के संयोजक अनिल सोनी ने हाईवे किनारे पंडाल के कारण जाम की स्थिति बनने की समस्या रखी, जिस पर सुझाव दिया गया कि पंडाल किसी बैंक्वेट हॉल में बनाया जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
लाइसेंस निर्गत करने की मांग
मां दुर्गा पूजा समिति नवादा के अध्यक्ष सुखबीर पाल ने अनुमंडल क्षेत्र की सभी पात्र समितियों को लाइसेंस निर्गत करने का अनुरोध किया। वहीं मां गढ़ देवी मंदिर समिति के अरविंद पटवा ने पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रभाऐ रोकथाम की बात रखी।
मांस मुर्गा की दुकान बंद रहें
अरविंद पटवा सहित कुछ अन्य सदस्यों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि दुर्गा पूजा पर्व के दौरान मांस–मदिरा की दुकानों को प्रथमा से दसवीं तक बंद रखा जाये। विशेषकर मंदिरों और पूजा पंडालों के मार्ग पर इस प्रकार की दुकानें पूर्णतः बंद रहें।
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK