उपायुक्त ने अतिक्रमण हटाने एवं राजस्व संग्रहण के दिए निर्देश

झारखंड
Spread the love

गणपत लाल चौरसिया

गुमला। जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद गुमला की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संचालित साफ-सफाई, नियमित फॉगिंग, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, अतिक्रमण हटाने, राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र की साफ-सफाई और फॉगिंग कार्यों को और अधिक सुदृढ़ तरीके से संचालित किया जाए, ताकि लोगों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध हो। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में तेजी लाने तथा खराब लाइटों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने बैठक में नए बस स्टैंड निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा कि लोहरदगा रोड पर, लोहरदगा जाने के लिए अलग बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर क्षेत्र में पार्किंग एरिया का निर्माण कराए जाने पर भी बल दिया गया।

राजस्व संग्रहण को लेकर उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा कि नगर परिषद को अपने संसाधनों से अधिक से अधिक रेवेन्यू जनरेट करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों का विस्तार सड़क अथवा नाली पर कर लिया है या सड़क पर अवैध दुकानें लगाई हैं, उन पर रोक लगाने हेतु विशेष ड्राइव चलाया जाए और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बिना अनुमति प्रचार-प्रसार अथवा पोस्टर लगाने की प्रवृत्ति पर पूर्ण रोक लगाई जाए। इस दिशा में विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि बिना परमिशन के प्रचार-प्रसार करना प्रतिबंधित है और ऐसी गतिविधियों को तत्काल रोका जाएगा।

इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी लॉज, हॉस्टल एवं अन्य आवासीय परिसरों को नगर परिषद में पंजीकृत कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया अनिवार्य होगी।

बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र की अन्य आवश्यक समस्याओं पर भी चर्चा की और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK