
पलामू। झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल व अनुशंसित अभ्यर्थियों की 9 सितंबर को सुबह 9 बजे से मेदिनीनगर के जिला स्कूल के सभागार में काउंसलिंग होगी। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि वर्ग छह से आठ के लिए पलामू जिला के लिए गणित व विज्ञान विषय के अनुशंसित सहायक आचार्यों के लिये यह कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि 9 सितंबर को संबंधित अभ्यर्थी को सुबह 9 बजे से 30 मिनट पहले जिला स्कूल सभागर में पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए जांच-पत्रक को स्पष्ट रूप से भरना होगा। भरे गए अशुद्ध या त्रुटिपूर्ण प्रविष्ट जांच पत्रक स्वीकार नहीं होगा। अभ्यर्थी जांच-पत्रक के साथ संलग्न स्वअभिप्रमाणित दस्तावेज व अभिलेख उपलब्ध कराएंगे।
अभ्यर्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिये जिले के हेल्प-डेस्क का मोबाइल नंबर 87093-55153 एवं 81027-13045 पर संपर्क कर सकते हैं। काउंसिलिंग से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए पलामू जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.palamu.nic.in को देखा जा सकता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK