मुख्‍य सचिव अलका तिवारी ने वित्तीय सहायता राशि प्रदान की

झारखंड
Spread the love

दुमका। मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने जिले में सदर प्रखंड के झाझापारा गांव, दरबारपुर पंचायत का दौरा 4 सितंबर को किया। इस अवसर पर उन्होंने दीदी की दुकान कार्यक्रम के तहत महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए एक लाभुक को ₹30,000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की।

इससे पहले, उक्त लाभुक को एसएचजी से ₹30,000 एवं बैंक ऋण के माध्यम से ₹50,000 की सहायता प्राप्त हुई थी। इन निवेशों के माध्यम से उन्होंने अपनी छोटी दुकान के संचालन एवं विपणन को सशक्त बनाया।

दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने लाभुक से प्रतिदिन की बिक्री और मासिक आमदनी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “ऐसे सूक्ष्म उद्यमों को और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है, विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए।”

मुख्य सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि रास्ते में कई स्थानों पर दीदी की दुकान दिखाई दी, जो झारखंड में महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल है।

इस पहल से लाभुक न केवल अपनी आजीविका को मजबूत कर रही हैं, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभाने में भी अहम योगदान दे रही हैं। यह प्रयास महिला उद्यमिता को नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है। इस दौरान उपायुक्त अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK