
- दिए गए निर्देश का अक्षरशः पालन करना होगा : जया सांखी मुर्मू
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू ने ऑटो और चालकों के साथ बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में की। इसमें कहा गया कि 10 दिनों के अंदर ड्रेस कोड में ऑटो चलाना अनिवार्य होगा। ऑटो चालकों को खाकी एवं टोटो चालकों को नीला ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा।
वाहन से संबंधित सभी कागजात अद्यतन करते हुए ड्राइविंग लाईसेंस सहित सभी मूल दस्तावेज वाहन में रखना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय के बच्चों को क्षमता से अधिक ऑटो में नहीं बैठाएंगे।
सभी चालकों को निर्देश दिया गया कि ऑटो के दाहिनी तरफ सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थाई रॉड लगवाना सुनिश्चित करेंगे। मैना बगीचा, पावरगंज चौक, रेलवे साइडिंग, ललित नारायण स्टेडियम, बरवाटोली, महिला कॉलेज सहित भीड़भाड़ वाले जगहों पर वाहन खड़ा नहीं करेंगे।
बैठक में चालकों ने कहा कि स्टैंड नहीं रहने के कारण ऑटो पार्किंग करने में कठिनाई हो रही है। इस बिंदु पर प्रशासक, नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्देश दिए गए हैं इसका अक्षरशः अनुपालन करना होगा। यदि जांच के क्रम में किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तो मोटरवाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK