- कन्यादान योजना से जुड़े संभावित लाभुकों की सूचना प्रखंड कार्यालय को दें
- सभी पात्र छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले के वरीय अधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों से टैग किया गया है, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो सके। जनता तक लाभ समय पर पहुंचे। इसी कड़ी में 10 सितंबर को अपर समाहर्ता गुमला, शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने चैनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वहां संचालित योजनाओं एवं संस्थानों की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने चैनपुर पंचायत के सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन दुकान, राजकीय मध्य बालक विद्यालय चैनपुर, आयुष्मान मंदिर (आरोग्य केंद्र) तथा दाहुदरगांव पंचायत स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया।
स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान मंदिर) निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि रजिस्टर सुव्यवस्थित ढंग से संधारित हों। गर्भवती महिलाओं की नियमित निगरानी की जाए। दवाइयों का समय पर वितरण सुनिश्चित हो। दवा भंडार रजिस्टर हमेशा अद्यतन रहे। अव्यवस्थित रूप से रखे गए सामान पर उन्होंने नाराजगी जताई। सभी सामग्रियों को सही तरीके से व्यवस्थित करने को कहा।
विद्यालय निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता ने प्रातःकालीन सभा में बच्चों को आपदा प्रबंधन संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया, विशेषकर सांप काटने और आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों के बारे में। यह भी पाया गया कि विद्यालय के 260 छात्रों में से केवल 40 छात्रों को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिला है। इस पर प्रभारी कपिल देव राय को शीघ्रता से सभी पात्र छात्रों का पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया।
विद्यालय में गणित शिक्षक का अभाव भी पाया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि उपायुक्त की अनुमति बाद यहां गणित शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, 19 ड्रॉप-आउट बच्चों के अभिभावकों से विशेष परामर्श कर उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी केंद्र दाहुदरगांव के निरीक्षण में ऊंचाई-तौल मशीन अनुपस्थित पाई गई, जिस पर उन्होंने असंतोष जताया। तत्काल इसे उपलब्ध कराने को कहा। शैक्षणिक वॉलपेपर अव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने निर्देश दिया कि इसे सही ढंग से प्रदर्शित किया जाए या फिर अन्य केंद्रों को उपलब्ध कराया जाए। सेविकाओं को कहा गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़े संभावित लाभुकों की सूचना प्रखंड कार्यालय को दें, ताकि उन्हें समय पर योजना का लाभ मिल सके।
राशन दुकान की जांच के दौरान 54 प्राथमिक परिवार, 30 अंत्योदय परिवार और 20 हरे कार्डधारी परिवार सूचीबद्ध पाए गए। खाद्यान्न सामग्री और भंडार रजिस्टर सही पाए गए। जिन कार्डधारकों का ई-केवाईसी शेष है, उसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही धोती-साड़ी योजना की समीक्षा की गई, जिसमें केवल 5 लाभुकों को वस्त्र नहीं मिलने की सूचना मिली। इस पर अपर समाहर्ता ने तुरंत वस्त्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे और सभी संस्थान सुव्यवस्थित रहें। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि निरीक्षण में मिली कमियों को शीघ्र दूर किया जाए और जनता तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जाए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


