
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के तत्वावधान में डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका विषय ‘रिकॉर्डिंग टेक्नीक्स एंड वेस्टर्न नोटेशन सिस्टम’ था। कार्यशाला में बतौर विशेषज्ञ रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट एवं साउंड इंजीनियर अन्वेष कुमार ने विश्वविद्यालय के छात्रों का रिकॉर्डिंग टिप्स और वेस्टर्न नोटेशन के बारे में नवीनतम जानकारियों से रूबरू कराया।
इस अवसर पर एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने तानसेन एवं उनके गुरु स्वामी हरिदास, लता मंगेशकर एवं अन्य कलाकारों के बारे में विशद चर्चा कर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। कुलपति प्रो सी जगनाथन ने संगीत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ईश्वर का आशीर्वाद कहा।
डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट की डीन प्रो. नीलिमा पाठक ने संगीत और संस्कार के सामंजस्य से जीवन को सुव्यस्थित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. आरएम झा ने धन्यवाद भाषण दिया।
इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी. डांडिन, प्रो. वी.के सिंह, हरिबाबू शुक्ला, डॉ पंकज गोस्वामी, डॉ अरबिंद भंडारी, बृजभूषण पांडे, स्पर्श उपाध्याय समेत विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK