पहला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वाटर पोलो लीग का विजेता बना वेल्थ मैटर्स

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के तत्वावधान में पहली बार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए वाटर पोलो लीग का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। इनका नेतृत्व सीए रणजीत गारोडिया, सीए हरेन्द्र भारती, सीए प्रह्लाद कुमार, सीए राहुल चौधरी, सीए परेश जैन, सीए अमर गोयल, सीए अंकुर गोयल एवं सीए आलोक आनंद ने किया।

इस लीग के रोमांचक फाइनल में वेल्थ मैटर्स टीम ने सुपर ड्राइवर्स को अतिरिक्त समय में पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। व्यक्तिगत श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीए शुभम मोदी को सर्वाधिक गोल करने के लिए बेस्ट स्ट्राइकर अवॉर्ड और सीए आकाश को शानदार गोलरक्षण के लिए गोल्डन ग्लव्स ट्रॉफी प्रदान की गई।

पुरस्कार वितरण समारोह में रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल के आयोजन ना केवल शारीरिक और मानसिक ताजगी प्रदान करते हैं, बल्कि टीम भावना एवं आपसी सहयोग को भी सुदृढ़ करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सीए शुभम लोहिया को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK