विद्यालय में शिक्षक अपनी गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें : उपायुक्‍त

झारखंड
Spread the love

  • 2000 बैच के शिक्षकों का रजत जयंती समारोह संपन्न

लोहरदगा। बिहार लोक सेवा आयोग से वर्ष 2000 में चयनित शिक्षकों ने नियुक्ति के 25 वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर लोहरदगा के विभिन्‍न स्‍कूलों में पदस्‍थापित शिक्षकों ने स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी स्थित नगर भवन में रजत जयंती समारोह का आयोजन 17 अगस्‍त को किया। मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती दास सुनंदा चन्दमौलेश्वर एवं आमंत्रित अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, सेवानिवृत प्राचार्य शिवशंकर सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य कृष्णा प्रसाद एवं बलदेव साहु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशि कुमार गुप्ता थे।

सर्वप्रथम दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन एवं सात दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर और रामजतन राम के सरस्वती वंदना से हुआ। सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र, सहजन व चंदन का पौधा देकर किया गया।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में शिक्षकों को बच्चों के लिए रोल मॉडल बताया। कहा कि आपकी हर गतिविधि पर बच्चों की बारीक नजर रहती है। वह सिर्फ आपकी पढ़ाई हुई चीजें नहीं सीखता वरन् आपकी बॉडी लैंग्‍वेज और आचरण भी सीखता है। इसलिए आप विद्यालय में अपनी गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखें। गुरु शिष्य परंपरा को सनातन परंपरा मानते हुए उसे सुदृढ़ करने पर बल दिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सेवानिवृत शिक्षकों से आवाह्न किया कि वे आगे आकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में अपनी भूमिका निभाएं। संचालक रामकुमार झा ने वर्ष 2000 में नियुक्त शिक्षकों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का बड़ी संख्या में नेतरहाट आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, रामकृष्ण मिशन देवघर में चयन हुआ। राज्य एवं राष्ट्रस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, प्रथम राष्ट्रीय योग ऑलम्पियाड जैसे प्रतिस्पर्द्धा में 2000 बैच के शिक्षकों की महत्ती भूमिका रही है।

मंच संचालक अरुण कुमार दास ने 2000 बैच के शिक्षकों का शिक्षा के प्रति समर्पण को रेखांकित किया। कहा कि जिला शिक्षा प्रशासन यदि शिक्षाहित में एक कदम आगे बढ़ाता है, तो हम 2000 कदम बढ़ाने को तत्पर हैं।

उपायुक्त सहित सभी अतिथियों के साथ शिक्षकों की सामूहिक फोटोग्राफी हुई। सामूहिक सहभोज हुआ। कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवादा से आए राजु रंजन, नागपुरी नृत्य एवं गायन चांदनी ग्रुप, बांसुरी एवं पियानो वादन-आयुष कुमार हिन्द के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कई सदस्यों ने अपने संस्मरण प्रस्तुत किये।

स्वागत प्रदीप कुमार हिन्द और धन्यवाद आशुतोष कुमार ने क‍िया। मंच संचालन रामकुमार झा, अरुण कुमार दास एवं मो कबीरुद्दीन अंसारी ने किया।

मौके पर पंकज सौरभ, दीपक कुजूर, मयंक भूषण, शंकर कुमार विद्यार्थी, बबन सिंह, नीलपद चक्रवर्ती, जयवीरस लकड़ा, संजय कुमार बखला, सुजीत कुमार, रामचन्द्र उरांव, दिलीप भगत, अरविंद कुमार, विजय कुमार झा, राजीव रंजन, रामकुमार वर्मा, संजीव कुमार, श्रीराम सिंह, विनोद सिंह, श्रीमती सुलेखा कुमारी, राजेश सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, संतोष, राजीव कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार, शशिभूषण कुमार, श्रवण कुमार, शशिकला तिर्की सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *