- दो दिवसीय झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 का समापन
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कॉरपोरेट कंपनियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सीएसआर फंड खर्च करें। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करने से जनहित के कई काम धरातल पर दिखेंगे। जिन योजनाओं पर कंपनियां एनजीओ के साथ सीएसआर फंड को खर्च करती है, तो उसमें स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। श्री कुलस्ते शनिवार को स्थानीय होटल में आयोजित दो दिवसीय झारखंड सीएसआर कॉन्क्लेव 2025 के समापन में बोल रहे थे।
इस कॉन्क्लेव का आयोजन मिशन ब्लू फाउंडेशन, आईडिएट इंस्पायर इग्नाइट (आई3) फाउंडेशन और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। सांसद ने कॉरपोरेट कंपनियों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड समेत देशभर में विस्थान एक बड़ी समस्या है। इस समस्या के निदान में सीएसआर फंड बेहतर कार्य कर सकता है। लोगों का सतत विकास के लिए इस तरह के फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईएफएस रवि रंजन ने कहा कि कॉरपोरेट कंपनियों को सरकार के साथ भी मिलकर काम करना चाहिए। कई ऐसे क्षेत्र है, जहां सरकार के साथ कॉरपोरेट कंपनियों की मदद की जरूरत पड़ती है। वाइल्ड लाइफ, पयार्वरण, जलवायू परिवर्तन, बायोडायवर्सिटी आदि जैसे क्षेत्र में सीएसआर फंड बड़ा मददगार साबित हो सकता है।
बॉलीवुड अभिनेता राजेश जैश ने कहा कि सीएसआर को सिनेमा और डॉक्यूमेंट्री से जुड़ना चाहिए। आज के कई युवाओं के पास टैलेंट और अच्छे कंटेंट है, लेकिन फंड नही होने की वजह से उनकी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती है। जो बेहतर कार्य कर रहे है, कंपनियां वहां भी सीएसआर फंड से उनको सहयोग करना चाहिए। सीएसआर में फर्ज, जिम्मेवारी और मानवता का भाव रहता है, जिससे समाज को फायदा पहुंचता है।
डीवीसी के डीजीएम एसके सिंह ने कहा कि जो लोग सक्षम है, उनको समाज के लिए कार्य करना चाहिए। सेल के सीजीएम कुंदन कुमार, यूनिसेफ के चीफ फील्ड ऑफिसर संजय सिंह, बीएसएनएल के जीएम उमेश साह, बीएयू के डॉ बीके अग्रवाल, जेएसडब्लू के प्रंशात बिसवाल समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
पॉलिसी मेकर डॉ भाष्कर चटर्जी ने झारखंड के विकास में सीएसआर फंड की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जनहित में कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।
डॉ पंकज सोनी कहा कि झारखंड के विकास में सीएसआर कॉन्क्लेव एक बड़ा लकीर खिचेगा। झारखंड में कई ऐसे क्षेत्र है, जहां अभी भी बहुत कुछ करना जरूरी है। उन क्षेत्र के बारे में कॉरपोरेट कंपनियों को जानकारी दी गयी है। उम्मीद है कि भविष्य में बेहतर परिणाम आयेंगे।
इस अवसर पर राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, पद्मश्री मुंकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसुरी, पद्मश्री जमुना टुडू, रिटायर्ड आइपीएस राजकुमार समेत 500 से अधिक कॉर्पोरेट हाउस, एनजीओ, विश्विविद्यालयों के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK