आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। आपके अपने न्यूज पोर्टल दैनिक भारत 24 में प्रकाशित खबर का का असर हुआ है। लोहरदगा थाना क्षेत्र के बक्शी से अवैध बालू लोडेड एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। सदर थाना पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आई। जांच में जुट गई।
ट्रैक्टर जब्त किये जाने के बाद मालिकों द्वारा इसे छुड़ाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में पकड़े गए अन्य ट्रैक्टर के मालिक भी थाना पहुंच गए। उनका कहना था कि कानून सबके लिए बराबर है।
उनका कहना था कि जब हम लोगों की गाड़ी पकड़ी गई थी, तब लाख आग्रह के बाद भी नहीं छोड़ी गई। केस कर कोर्ट भेज दिया गया है। ऐसे में आज जब अवैध ढुलाई कर रहे बालू लोडेड ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, तब उसे भी केस कर कोर्ट भेजना चाहिये। ऐसा नहीं होने पर हमलोगों की भी गाड़ी को छोड़ देनी चाहिये।
जानकारी हो कि 2 अगस्त, 2022 को ‘मुख्यमंत्री के निर्देश का असर नहीं, धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध उठाव’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था कि मेढ़ो और जोगना पुल के समीप अवैध बालू उठाव का काम सरेआम चल रहा है। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए। दो दिन बाद ही टैक्टर को जब्त किया।