झारखंड सहित सात कोयला ब्लॉकों की हुई नीलामी, जानें कितनों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली देश बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक नीलामी के 12वें दौर का शुभारंभ 27 मार्च, 2025 को किया। 28 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक आयोजित अग्रिम नीलामियों में सात कोयला ब्लॉकों की नीलामी की गई है। इनमें तीन पूरी तरह से खोजे गए और चार आंशिक रूप से खोजे गए कोयला ब्लॉक सम्मिलित हैं।

इन सात ब्लॉकों में लगभग 1,761.49 मिलियन टन का संयुक्त भूवैज्ञानिक भंडार है। इन ब्लॉकों की संचयी अधिकतम निर्धारित क्षमता (पीआरसी) 5.25 एमटीपीए है (आंशिक रूप से अन्वेषित कोयला ब्लॉकों को छोड़कर)।

नीलामियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई और औसतन 26.70 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी हासिल हुई। यह कोयला क्षेत्र में उद्योगों की निरंतर रुचि और एक स्थिर एवं पारदर्शी नीतिगत ढांचा बनाने के कोयला मंत्रालय के प्रयासों को दर्शाता है।

इन ब्लॉकों से लगभग 719.90 करोड़ रुपए (आंशिक रूप से खोजे गए ब्लॉकों को छोड़कर) का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है, लगभग 787.50 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित होने और 7,098 रोजगार के अवसर सृजित होने की आशा है।

वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से अब तक 131 कोयला ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है, जिनकी उत्पादन क्षमता 277.31 मिलियन टन प्रति वर्ष है। प्रारंभ होने होने पर, ये ब्लॉक घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाने और भारत को कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान करेंगे।

इन ब्लॉकों से सामूहिक रूप से 39,359 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व, 41,597 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश और कोयला-उत्पादक क्षेत्रों में 3,74,916 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

नीलामी का ब्लॉक-वार परिणाम

क्रसं.ब्लॉक का नामराज्यपीआरसी (एमटीपीए)भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)अंतिम बोली प्रस्तुतकर्ताआरक्षित मूल्य (प्रतिशत)अंतिम प्रस्ताव (प्रतिशत)कोकिंगनॉनकोकिंग
1चितरपुर (संशोधित)झारखंड3.45237.44उड़ीसा अलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड4.0014.75गैर कोकिंग
2महुआगढ़ीझारखंडउपलब्ध नहीं305.95दामोदर घाटी निगम4.007.00गैर कोकिंग
3रजगामार डिपसाइड (देवनारा)छत्तीसगढ1.0078.46टीएमसी मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड4.0031.50गैर कोकिंग
4रजगामार डिपसाइड (फुलकडीह नाला के दक्षिण में)छत्तीसगढ0.8061.70मिवान स्टील्स लिमिटेड4.0031.50गैर कोकिंग
5चोलपत्थरझारखंडउपलब्ध नहीं25.00शक्ति भूमि माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड4.0027.25गैर कोकिंग
6फुतामुराछत्तीसगढउपलब्ध नहीं170.54अलोम सोलर प्राइवेट लिमिटेड4.0065.25गैर कोकिंग
7ट्यूबेड के पश्चिम मेंझारखंडउपलब्ध नहीं882.40ओरिएंटल क्वारीज़ एंड माइन्स प्राइवेट लिमिटेड4.009.50गैर कोकिंग

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *