राहुल की पीट-पीटकर हत्या, मचा हड़कंप

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। दिल दहला देने वाली खबर झारखंड के जमशेदपुर शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां छायानगर दांडी मेडिकल के पास चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान राहुल भुइयां (22) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एफआईआर में भुइयांडीह निर्मल नगर निवासी शुभम शर्मा उर्फ टिंकू, मानगो दाईगुट्टू रोड नंबर 6 का सूरज कुमार रवि और सीतारामडेरा ह्यूम पाइप चंडीनगर का संतोष कुमार श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया है।

परिजनों का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर राहुल की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को जेल भेज दिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

वहीं, इस मामले में दूसरा पक्ष भी सामने आया है। शुभम शर्मा की ओर से थाने में काउंटर केस दर्ज कराया गया है। इसमें विक्की भुइयां और अविनाश भुइयां को आरोपी बनाया गया है।

शुभम ने आरोप लगाया है कि 29 अगस्त की सुबह करीब 2:30 बजे उसकी दुकान से लोहे की चोरी की जा रही थी। जब उन्होंने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, तो मारपीट की घटना घटित हुई।

सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामले की शिकायत दर्ज की गई है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं, घटना के बाद छायानगर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK