पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कल यानी 17 अगस्त से शुरू हो रही है। यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के सासाराम शहर से होगी। इसका मकसद मतदाता सूची में गड़बड़ी, वोट चोरी और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के खिलाफ जन जागरुकता फैलाना है।
यात्रा 23 जिलों से
यह यात्रा लगभग 16 दिनों तक चलेगी। बिहार के करीब 23 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा का मार्ग गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और अंत में आरा तक फैलेगा।
यात्रा का उद्देश्य
राहुल गांधी और INDIA ब्लॉक इस यात्रा को लोकतंत्र, संविधान और “वन मैन, वन वोट” के सिद्धांत की रक्षा की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं।
कांग्रेस और INDIA गठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर मतदाता सूची में गड़बड़ी कर रहे हैं। इससे गरीबों के वोटों को छीना जा रहा है
RJD नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य INDIA ब्लॉक के नेताओं ने जातिगत और सामाजिक विभाजन के खिलाफ जनता को जागरूक करने की अपील की है।
यह है मार्ग
17 अगस्त – सासाराम (रोहतास)
18 अगस्त – औरंगाबाद
19 अगस्त – गया, नवादा
21 अगस्त – लखीसराय-शेखपुरा
22 अगस्त – मुंगेर,भागलपुर
23 अगस्त – कटिहार
24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
26 अगस्त – सुपौल
27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त – सीतामढ़ी, मोतिहारी
29 अगस्त – बेतिया, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त – छपरा, आरा
31 अगस्त – विश्राम
1 सितंबर – पटना के गांधी मैदान में रैली
यहां सीधे पढ़ें अन्य खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK