पिठोरिया। अवैध मवेशी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार मवेशी लदे पिकअप वाहन को पिठोरिया पुलिस ने जब्त किया। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान इरफान अंसारी निवासी नया सराय, विधानसभा थाना क्षेत्र और वारिस आलम निवासी काटमकुली, पिठोरिया थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पिठोरिया थाना की गश्ती गाड़ी अन्य दिन की भांति पिठोरिया-बीआईटी रोड में सोसो गांव के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दरम्यान पिकअप वाहन की तलाशी में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चार मवेशी मिली। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मवेशियों के अवैध कारोबार की बात स्वीकार की।

दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में जेल भेजने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी अभय कुमार ने यह भी बताया कि क्षेत्र में अवैध मवेशी कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त कारवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK