
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। किन्नर समुदाय की सदस्य ने राधा किन्नर के नेतृत्व में एसडीएम संजय कुमार के आवास पहुंचीं। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को अपने हाथों से राखी बांधा/ राधा किन्नर के साथ कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस मौके पर राधा किन्नर ने कहा कि कुछ माह पहले एसडीएम संजय कुमार ने अपने कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” में किन्नरों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष पहल की थी। तब से उनका समुदाय इनकी कार्यशैली से अत्यंत संतुष्ट है।
राखी बांधने के क्रम में सभी ने बारी-बारी से एसडीएम का तिलक किया, आरती उतारी और पुष्प भेंट किए। एसडीएम ने भी सभी का अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। किन्नर समुदाय की सदस्याओं ने एसडीएम आवास के अन्य सभी कर्मियों को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने किन्नर समुदाय से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उनके हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK