गोविंदपुर में बनेंगे नई सीएचसी व ट्रॉमा सेंटर

झारखंड
Spread the love

  • आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाई जाएगी पेट क्लिनि‍
  • जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने की समीक्षा

धनबाद। गोविंदपुर में नई सीएचसी व ट्रॉमा सेंटर बनेंगे। आधुनिक सुविधाओं के साथ पेट क्लिनि‍क बनाई जाएगी। उक्‍त निर्णय उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में 30 अगस्‍त को समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की हुई बैठक में लिए गए।

बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पीएचईडी 1 व 2, नगर निगम, भवन प्रमंडल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सीपीग्राम सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में स्थित पंचायत भवन की जमीन का सीमांकन कराने, बाउंड्री वॉल, शेड, शौचालय, रंग रोगन और बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने के साथ सभी झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की बउंड्री ऊंची कर कॉन्सर्टिना तार की बाड़ लगाने के निर्देश दिये।

उपायुक्‍त ने अंचल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सड़क के बगल में जमीन चिन्हित करने, अंचलों में सरकारी जमीन के अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने, चलकारी में पीएचसी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने और अंचलों में विकास से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए कार्यपालक अभियंता के साथ साइट विजिट करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में आधुनिक सुविधाओं के साथ पेट क्लिनिक खोलने का निर्देश दिया। साथ ही, गोविंदपुर में जहां वर्तमान सीएचसी है, वहां नई सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।

पीएचईडी 1 की समीक्षा में उपायुक्त ने ग्रामीण इलाकों में पिट वाटर सप्लाई के लिए डीपीआर तैयार करने, जलान नगर एवं वासेपुर के जल मीनार को ठीक करने के आदेश दिए।

वार्ड 17 में पानी की समस्या दूर करने, पीएचईडी 2 को 300 आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकलों को एक पखवाड़ा में ठीक करने, मेढ़ा पंचायत में एक बड़े तालाब का निर्माण करने, धनबाद प्रखंड कार्यालय एवं सदर सीएचसी में जलापूर्ति सुनिश्चित करने, पीएम-अभीम के लिए सभी एमओआईसी को जमीन चिन्हित करने और सड़क की लंबित योजनाओं के लिए एनएचएआई को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *