धनबाद। बड़ी खबर झारखंड के धनबाद जिला से सामने आई है, जहां बीसीसीएल बरोरा एरिया के बाघमारा स्थित डुमरा एरिया ऑफिस के समीप सोमवार को अपराधियों ने फायरिंग की।
तीन बाइक से पहुंचे बेखौफ अपराधियों ने मांदरा के पूर्व मुखिया पति सह कोयला कारोबारी शंकर बेलदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना के बाद समर्थकों ने उन्हें आनन-फानन में धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक दो गोली उनके पैर में और एक गोली कमर में लगी है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।
हमले की खबर फैलते ही शंकर बेलदार के बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। वारदात की सूचना पर बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शंकर बेलदार अपने सहयोगी श्रवण राय के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने घेरकर फायरिंग शुरू कर दी।
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि शंकर बेलदार को दो गोली लगी है। घटनास्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK