- प्रतियोगिताओं में लगभग 2000 बच्चों ने भाग लिया
रांची। अग्रवाल सभा के 49वें श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर 24 अगस्त, 2025 को अंतर विद्यालय चित्रकला एवं जस्ट ए मिनट भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सभा के वरिष्ठ सदस्य कमल केडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
चित्रकला प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की गई। जस्ट ए मिनिट भाषण प्रतियोगिता कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों के लिए थी। प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रभाकर अग्रवाल व जयंती संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में लगभग 2000 बच्चों ने भाग लिया।

मीडिया प्रभारी व जयंती सह संयोजक जितेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 5 अक्टूबर को एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। विजेताओं को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पड़िया, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद बगड़िया, भरत बगड़िया, विनोद टिबडेवाल, सुनील पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, निर्मल बुधिया, आकाश गोयल, संकेत, अशोक लाठ, राजकुमार मित्तल, विशाल पडिया, संजय सर्राफ, रमाशंकर बगड़िया ने योगदान दिया।
इसके अतिरिक्त रूपा अग्रवाल, रीना सुरेखा, सीमा टांटिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, नेहा तुलस्यान, रेनू छापड़िया, सरिता अग्रवाल, प्रीति केडिया, प्रीति फोगला, ललिता नर्सरिया, रेनू राजगढ़िया, प्रीति अग्रवाल, गौरव, हर्षित अर्पित, आयुष, प्रखर, सुसमित इशांत, शिवम, गुलशन, निखिल आदि ने भी योगदान दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK