
रांची। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (सीआईपी) के मानसिक सामाजिक कार्य विभाग ने 28 और 29 अगस्त, 2025 को अतिथि विशेषज्ञ व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीआईपी के निदेशक डॉ. वी.के. चौधरी ने स्वागत भाषण के साथ किया।
इस अवसर पर डॉ. सेंथिल एम. (सहायक प्राध्यापक, पीएसडब्ल्यू विभाग) ने सामुदायिक आधारित मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आंकड़े एवं संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य अभ्यास की महत्ता एवं इन व्याख्यानों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
आमंत्रित विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार (अपर प्राध्यापक, सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, एम्स ऋषिकेश) ने “सामुदायिक समग्र स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम” तथा “युवा जोश” विषयों पर व्याख्यान दिया।
डॉ. ऋषभ कुमार राणा (एसोसिएट प्रोफेसर, प्रिवेंटिव एवं सोशल मेडिसिन विभाग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, धनबाद, झारखंड) ने “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य की नीतियाँ एवं कार्यक्रम” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
व्याख्यान के बाद अतिथि वक्ताओं को डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह (वरिष्ठ मनो-सामाजिक कल्याण अधिकारी, पीएसडब्ल्यू विभाग) एवं डॉ. सेंथिल एम. ने सम्मानित किया। डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन पीएसडब्ल्यू विभाग के ट्यूटर्स ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK