ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हुई प्रतियोगिता, विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड की ग्राम पंचायत पचरुखी स्थित ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में मंगलवार को विभिन्‍न प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता शिक्षक सिकंदर कुमार के नेतृत्व में हुई। सत्र 2021 से 2023 और सत्र 2022 से 2024 के प्रशिक्षुओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी, रंगोली, स्लोगन, जी 20 वाद विवाद, टीम वर्क शामिल था। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मेडल, कप, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक मो तौकीर आलम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कि‍या।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्राचार्य पुष्पराज सिंह, प्रबंधक प्यारेलाल, परीक्षा नियंत्रक बीरेंद्र कुमार, शिक्षक राजकुमार, दीपा पाण्डेय, सिकंदर कुमार, सुभाष कुमार, अशोक कुमार, आफताब आलम, राजेश कुमार, रेखा देवी, अजीत कुमार, प्रशिक्षु कमलेश कुमार राम आदि की भूमिका रही।

प्रशिक्षु कमलेश कुमार राम ने मंच संचालन किया। उक्त अवसर पर अनीता कुमारी, पूनम कुमारी, सोनू कुमार, विशाल कुमार, धीरज कुमार, अरविंद कुमार राय, दीपक कुमार पंडित, सुमन कुमार, अनूप कुमार वर्मा, विजय कुमार, चंदन कुमार सहित अन्‍य विद्यार्थी मौजूद थे।