
- सीएमपीडीआई का टाइम्स एम्पलाय इंडिया फाउंडेशन से एमओए
रांची। सीएमपीडीआई ने झारखंड में एनीमिया और कुपोषण से निपटने के उद्देश्य से टाइम्स इम्प्लाय इंडिया फाउंडेशन (टीईआईएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया। इस साझेदारी से चालू वित्त में क्रमशः लातेहार और रांची जिलों के बालूमाथ और खेलारी प्रखंडों के तीन सरकारी स्कूलों एवं आसपास के समुदायों के अध्ययनरत 1550 छात्राएं इससे लाभांवित होंगी।
सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) आरके महापात्रा की उपस्थिति में संस्थान के सीएसआर के नोडल अधिकारी संदीप कुमार भगत और टीईआईएफ के राज्य प्रबंधक भास्कर दास गुप्ता ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर निधि से चिकित्सा परीक्षण, स्वास्थ्य जांच, शैक्षिक कार्यशालाओं और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सामग्री के प्रसार की सुविधा के लिए 29-34 लाख रुपये की लागत वाली परियोजना की मंजूरी प्रदान की गयी है।
आगामी आठ महीनों के भीतर पूरी होने वाली यह परियोजना, स्कूल और सामुदायिक स्तर पर निरंतर हस्तक्षेप के माध्यम से युवा लड़कियों के स्वास्थ्य, पोषण और भविष्य को बेहतर बनाने की साझा प्रतिबद्धता को इंगित/रेखांकित करती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK