रंगदारी को लेकर निर्माणाधीन घर ध्वस्त करने की प्राथमिकी दर्ज

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जिले के कुडू के फुलसुरी निवासी सोबा उरांव ने ककरगढ़ के चार लोगों के खिलाफ कुडू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनपर रंगदारी की मांग को लेकर निर्माणाधीन घर को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में सोबा उरांव ने कहा है कि फुलसुरी स्थित अपनी खानदानी जमीन पर वे घर बना रहा था।

घर बनाने के मेटेरियल सीमेंट, छड़ आदि स्थल पर गिराया था। इसकी देखरेख के लिए 17 जुलाई की रात में वही सोया था। तभी ककरगढ़ निवासी सुहैल अंसारी, अख्तर अंसारी, जयाउल अंसारी और इकबाल अंसारी देर रात पहुंचे। उसके साथ मारपीट करते की। पैकेट में रखा दो हजार रुपये भी लूट लिया। साथ ही निर्माणाधीन घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

सोबा उरांव ने अपने आवेदन में लिखा है कि उक्त सभी लोगों ने उससे घर बनाने से पहले एक लाख रुपये देने की मांग की थी। बात नहीं मानने पर जान मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में कुडू थाना कांड संख्या 97/2021 दर्ज किया गया है।