बगड़ू एवं सेरेंगदाग में हिंडाल्को सीएसआर से फुटबॉल का हो रहा वितरण

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। हिंडालको द्वारा संचालित बगड़ू माइनस में फुटबॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंडाल्को द्वारा संचालित बगरू हिल माइंस में 70 एवं सेरेंगदाग में 45 टीमों एवं स्कूली छात्रों के मध्य फुटबाल वितरण जिला खनन पदाधिकारी राजा राम ने किया।

इस अवसर पर श्री राम ने कहा कि चांपी के राजन नगेसिया जिला स्तर पर फुटबॉल खेल प्रदर्शन कर चुके हैं। वैसे ही सभी हिंडालको के सहयोग से आगे बढ़े। जिला और राज्य का नाम रौशन करे। हिंडालको द्वारा आप को सहयोग प्राप्त होगा। जिला खनन निरीक्षक बसंत उरांव ने कहा कि युवा खेल में आकर भविष्य बनाएं।

वितरण कार्यक्रम में हिसरी, पतरातु, नीचे बगड़ू, जामुनटोली, चांपी, दलदलिया, करमटोली आदि ग्राम के खिलाड़ी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में खान प्रबंधक आशुतोष शाहा, सुनील चौधरी, भास्कर सिन्हा, अभिनव कुमार, गौरी शंकर प्रसाद, रूपक दुबे, प्रदुम्न कुमार, उज्ज्वल मिश्रा,  सानिया बाखला, सहदेव उरांव के अलावा विभिन्न गांवों से आए युवा ग्रामीण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के अधिकारी भास्कर सिन्हा ने किया। इसी तरह हिंडाल्को सीएसआर के माध्यम से सेरेंगदाग खनन क्षेत्र के समीपवर्ती ग्रामों में फुटबॉल क्लबों व टीमों और समीप के विद्यालयों के बच्चों के बीच फुटबॉल का वितरण किया गया।

इसमें सेरेनदाग, हरहापाट, बरपाट, तूइमू, भैंसबथान, सरांगो, नवाटोली, लपसर, चामा, नाथपुर आदि ग्रामों में कुल 45 फुटबॉल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अखिलेश सिन्हा, ऋषभ गौरव, मनोज पांडेय, काजल चक्रवर्ती, नवनीत जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी रामावतार पासवान ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *