हुसैनाबाद में बिजली चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज, 77 हजार जुर्माना

झारखंड अपराध
Spread the love

लक्ष्मी प्रसाद सिंह

पलामू। हुसैनाबाद में बिजली चोरी के मामले में सहायक विद्युत अभियंता रामप्रसाद महतो ने छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ा। इनके विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन पर 77 हजार रुपए का जुमार्ना भी लगाया गया है।

सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची के निदेर्शानुसार विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु एक छापेमारी दल का गठन राम प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। इस छापेमारी दल में स्वंय राम प्रसाद सहायक विद्युत अभियंता, दशरथ कुमार, अशोक मेहता, राज कुमार यादव, संजीत कुमार सभी मानव दिवस जपला शामिल हुए।

छापामारी दिन के 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुसैनाबाद थाना अन्तर्गत विभित क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इसमें ललन शर्मा 10,000 रुपए, जपला चौबे, राकेश कुमार पटेल 30,000 रुपए, जपला चौबे, मोहमद अफरोज 10,000 रुपए, हनुमान बीघा, राजू कुमार गुप्ता 15,000 भट्ठी मोड़ हुसैनाबाद, मनोज कुमार त्रिवेदी 12000 रुपए ग्राम बसारी का नाम शामिल है। उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK