वनांचल शिक्षण संस्थान समूह के बच्चों ने लिया विकसित भारत बनाने का संकल्प

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। वनांचल शिक्षण संस्थान समूह के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारी और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने विकसित भारत बनाने में योगदान करने का संकल्प लेते हुए देश और समाज के विकास में हर स्तर पर सकारात्मक और सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।

स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। हर स्तर पर इसे मजबूत करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फार्मेसी काऊंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य धर्मेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वनांचल समूह के निदेशक आर डी  सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत पाता हेसल स्थित समूह के फार्मेसी और नर्सिंग कॉलेज परिसर में किया गया।

देशभक्ति के जज्बे  और विकसित भारत के उम्मीद से लबरेज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह (Executive member of Pharmacy Council of India) ने  इंस्टीटूशन की प्रशंशा करते हुए कहा कि जीवन का मूल आधार शिक्षा है। हम शिक्षा के साथ ही देश के हित में बड़ा योगदान दे सकते है। 

 वनांचल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के निदेशक  राम दर्शन सिंह (आर डी सिंह) ने कहा कि वे शिक्षा के विकास लिए अपनी तरफ से जो संभव हो सकेगा, वो प्रदान करेंगे।

आरडी सिंह ने कहा कि उनके समूह ने इस पिछड़े इलाके का चयन इसलिए किया ताकि शिक्षा की रोशनी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि फार्मेसी और नर्सिंग के अलावा प्राथमिक स्तर पर भी शिक्षा की मजबूती और विकास के लिए उनका वनांचल समूह कार्य कर रहा है। इसी इरादे से स्कूल की भी स्थापना की गई है इसके विस्तार की व्यापक योजना तैयार की गई है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा दान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता और इस महान दान अभियान में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने अपने वनांचल समूह के सामाजिक सरोकार का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य नहीं किया जा रहा बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी समय-समय पर शिविर लगाए जाते हैं और दूसरे कार्य किए जाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई जाने वाले वर्षों में अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था, मजबूत ढांचा, दूरदर्शी नीतियों और सरकार की सोच को सरजमीं पर उतरने की मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत वनांचल समूह सफलता के नए पायदान पर खड़ा रहेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत कर माहौल को राष्ट्रभक्ति में सराबोर कर दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK