- प्रखंड सभागार में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे पंचायत प्रतिनिधि
विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधि 12 अगस्त को प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक में काली पट्टी लगाकर शामिल होंगे। यह विरोध बीडीओ के कथित मनमानी व नियम विरुद्ध कार्यों के खिलाफ किया जाएगा।
प्रमुख ने कहा कि झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 के तहत पंचायत कर्मियों पर सीधा नियंत्रण पंचायत समिति को है, लेकिन बीडीओ द्वारा इस प्रावधान की लगातार अनदेखी हो रही है। पंचायत कर्मियों का स्थानांतरण बिना समिति की बैठक में प्रस्ताव लाए मनमाने ढंग से किया जा रहा है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
प्रमुख ने कहा कि मनरेगा जेई रणधीर कुमार को ब्लॉक में आए महीनों हो गए, लेकिन अब तक किसी पंचायत का प्रभार नहीं दिया गया। तीन पंचायतों में जेई नहीं होने से पीएम आवास व अबुआ आवास योजनाओं में लेबर डिमांड ‘जीरो’ हो रही है। इससे स्पष्ट है कि तबादले पैसों के बदले किए जा रहे हैं।
प्रमुख ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार और उप विकास आयुक्त के लिखित निर्देश के बावजूद बीडीओ मनरेगा कर्मी के रहते दूसरे विभाग के कर्मियों से कार्य करा रहे हैं। कर्मियों के अवकाश स्वीकृति संबंधी प्रावधानों की भी अनदेखी हो रही है। बीडीओ के करीबी कर्मियों को अतिरिक्त अवकाश मिल जाता है, जबकि अन्य को मामूली अवकाश के लिए भी महीनों इंतजार करना पड़ता है।
बैठक के प्रस्ताव समय पर संबंधित विभागों को नहीं भेजे जाने से बाजार प्रबंधन, सड़क निर्माण, ऑटो/बस स्टैंड निर्माण, सब्जी मंडी व विद्यालय मैदान अतिक्रमण जैसी समस्याओं का समाधान अटका हुआ है।
प्रमुख ने कहा कि बीडीओ की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधियों की मांग है कि बीडीओ के सभी कार्यों की नियमसम्मत जांच हो। पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई शक्तियों का सम्मान किया जाए। स्थानांतरण पंचायत समिति की बैठक से तय हो। अवकाश स्वीकृति का अधिकार जनप्रतिनिधियों को मिले।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK