सौंदर्य एवं वेलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना ने सोमवार को जोरदाग, चट्टी बरियातू एवं पगर गांव की 25 महिलाओं के लिए सौंदर्य और वेलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 90 दिनों तक चलेगा।

इसका उद्देश्य प्रतिभागी महिलाओं को सौंदर्य एवं वेलनेस क्षेत्र में व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आजीविका के नए अवसरों से जोड़ना है। यह मुहिम परियोजना ने अपने कॉरपोरेट समाजिक उत्तरदायित्व के तहत शुरू किया है। यह मुहिम दिशोम गुरु शिबू सोरेन फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया गया है।

कार्यक्रम का संयुक्त उद्घाटन ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अनीता देवी, पूर्व मुखिया सुंदर गुप्ता एवं महिंदर रजक द्वारा किया गया। इस अवसर पर चट्टी बरियातु परियोजना की ओर से उप महाप्रबंधक (सीएसआर) बी नवीन कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की सतत समुदाय विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ना केवल महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार एवं उद्यमिता की दिशा में भी प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम के सफल संचालन से स्थानीय समुदाय में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK