मोबाइल दुकान में चोरी की जांच में एक और मामले का हुआ खुलासा

झारखंड अपराध
Spread the love

  • 35 मोबाइल, चार बाइक, टेम्पू व बैट्री बरामद

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के उंचरी बाजार समिति के सामने स्थित केएमसी मोबाईल दुकान से बीते 25 जुलाई की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गये 35 मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, एक टेम्पू, एक बैट्री, हथौड़ा और छेनी बरामद किए गए हैं। जांच में एक और मामले का खुलासा हुआ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी टीम ने तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर लगातार अभियान चलाया। इसी दौरान चोरी हुए मोबाइल का उपयोग होते पाए जाने पर सुराग मिला। पुलिस ने एक-एक कर इस कांड का उद्भेदन कर लिया।

इस तरह पकड़े गये आरोपी

ग्राम चेतना से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ग्राम विकताम (मेराल) का रहने वाला इंदु अंसारी उर्फ सलमान खान इस चोरी का मुख्य आरोपी है। इसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए। इंदु ने बताया कि बाकी मोबाइल उसने अनुज चन्द्रवंशी को दिये हैं। अनुज के घर से 35 मोबाइल के अलावा चोरी में प्रयुक्त टेम्पू भी जब्त किया गया।

पूछताछ में यह भी स्‍वीकारा

पूछताछ में इंदु ने स्वीकार किया कि उसने गढ़वा और पलामू क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल और एक आईफोन की भी चोरी की है। इसमें से एक बाइक उसने उमेश बिन्द को बेचा, जबकि बाकी शमशाद अंसारी को दिये। शमशाद ने आगे यह बाइक डंडई और चैनपुर इलाके में बेच दी। पुलिस ने छापामारी कर इसराक अंसारी और सफीक अंसारी के घर से चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्त

  • इंदु अंसारी उर्फ सलमान खान, 19 वर्ष, सा. विकताम थाना मेराल
  • पदुमलाल, 26 वर्ष, सा. सोनपुरवा, गढ़वा
  • अनुज चन्द्रवंशी, 21 वर्ष, सा. सोनपुरवा, गढ़वा
  • उमेश कुमार बिन्द, 29 वर्ष, सा. छतरपुर, गढ़वा
  • सफीक अंसारी, 25 वर्ष, सा. मगरदाहा थाना चैनपुर, पलामू
  • शमशाद अंसारी, 22 वर्ष, सा. जतरो बंजारी थाना बरडीहा, गढ़वा
  • इसराक अंसारी, 21 वर्ष, सा. करके थाना डंडई, गढ़वा

बरामद सामान

  • 35 मोबाइल फोन
  • चार मोटरसाइकिल
  • एक टेम्पू (जेएच03एके0951)
  • एक बैट्री
  • हथौड़ा और छेनी

छापामारी टीम

छापामारी टीम में अनु०पु०पदा नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार सहित पुलिस निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और आरक्षी शामिल थे।

यहां सीधे पढ़ें अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *