प्रतिभा खोज सह स्कॉलरशिप परीक्षा में 140 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

झारखंड
Spread the love

  • प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने की पहल

विश्वजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय में जिला स्कूल पब्लिक समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रतिभा खोज सह स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 31 अगस्‍त को किया गया। परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के विद्या भारती हाई स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर, बाल विकास स्कूल एवं एसजीएम पब्लिक स्कूल पतहरिया स्‍कूल से लगभग 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

समिति ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा का केंद्र राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय रहा। परीक्षा संचालन के लिए अभय कुमार दुबे और ब्रजेश पाठक को दायित्व सौंपा गया था।

शिक्षकों ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा। प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान पर 2500 रुपये और तृतीय स्थान पर 2000 रुपये की छात्रवृत्ति समिति की ओर से दी जाएगी। वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे की रखी गई थी। इस अवसर पर शिक्षक भोलानाथ साहू, अशोक कुमार मेहता, मुकेश कुमार, विष्णुदेव प्रजापति, राजेंद्र राम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, संजय सूर्या, सुरेंद्र कुमार यादव, अरविन्द कुमार चंद्रवंशी, रंजीत कुमार, उमेश कुमार गुप्ता, कृष्णा राम समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK