SMASHTHON-2025 में युवा और अधिकारियों ने दिखाई खेल भावना

झारखंड खेल
Spread the love

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। इनडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता SMASHTHON 2025 का समापन शनिवार को हुआ। यह प्रतियोगिता विश्व बैडमिंटन दिवस के अवसर पर आयोजित की गई। इसमें जिले भर से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं था, बल्कि नशा मुक्ति एवं युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर जिला प्रशासन की टीम बनाम आम नागरिकों की टीम के बीच विशेष मैत्रीपूर्ण मुकाबला आयोजित किया गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नशा मुक्ति के प्रति एक सशक्त सामाजिक संदेश देने का कार्य किया।

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने स्वयं मिक्स डबल्स मुकाबले में भाग लिया। कोच संजू कुमार के साथ अपनी टीम के लिए विजयी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “जब जिला प्रशासन की टीम मैदान में उतरकर खेल सकती है, तब जिले के सभी युवाओं को भी खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। खेल ही अनुशासन, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली का आधार है। नशा से दूरी और खेल से जुड़ाव ही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”

प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए।

विजेताओं की सूची

अंडर-17 बालक एकल

अमित उरांव
वीर प्रताप पांडेय
आदित्य राज

अंडर-17 बालिका एकल

आहाना तिग्गा
जसिंटा बिलुंग
सृष्टि कुमारी

मेंस ओपन एकल

अरीब
वीर प्रताप पांडेय
कृष्णा उरांव

वरिष्ठ (45 वर्ष से ऊपर) युगल

मोहरलाल उरांव एवं मनोज कुमार गुप्ता
महावीर गोप एवं गोपाल कृष्णन
हीरा सोनी एवं संदीप गुप्ता

मेंस ओपन युगल

राजीव रोशन एवं मोहम्मद तबरेज
प्रियांशु सोनी एवं अरीब
मोहरलाल उरांव एवं मनोज गुप्ता

प्रशासनिक अधिकारी – पुरुष युगल

इमरान अली एवं राजीव रोशन
राजीव कुमार (LRDC) एवं अशोक कुमार चोपड़ा (BDO)
मनोज कुमार (DSO) एवं दिलेश्वर महतो (DDC)

प्रशासनिक अधिकारी – मिक्स डबल्स

प्रेरणा दीक्षित (उपायुक्त) एवं संजू कुमार (कोच)
लक्ष्मण कुमार एवं बीना कर्केट्टा (कोच)

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK