बीआईटी मेसरा में कार्यशाला शुरू, नए दृष्टिकोणों पर की जाएगी चर्चा

झारखंड
Spread the love

रांची। बीआईटी मेसरा में “गतिशील प्रणालियां और नियंत्रण सीखना : आधार, विधि, एल्गोरिथम और कार्यान्वयन” विषय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मात्रात्मक अर्थशास्त्र और डेटा विज्ञान केंद्र के तत्‍वावधान में यह कार्यशाला 25 जुलाई, 2025 तक चलेगी।

कार्यशाला का शुभारंभ बीआईटी प्रार्थना और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद कार्यशाला संयोजक की प्रमुख प्रो. वंदना भट्टाचार्य और मुख्य अतिथि प्रो. संदीप कुमार सोलंकी ने उद्घाटन सम्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. इंद्रनील मन्ना का विशेष संदेश भी साझा किया गया।

यह कार्यशाला सिद्धांत और व्यवहार के समन्वय से जुड़ी अंतःविषयक शोध को प्रोत्साहित करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो समाजोपयोगी, विश्वसनीय एवं पारदर्शी तकनीकों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

कार्यशाला का उद्देश्य डेटा-संचालित युग में गतिशील प्रणालियों की समझ, नियंत्रण एवं अनुकूलन को सैद्धांतिक व व्यावहारिक दृष्टिकोण से जोड़ना है। इसमें भौतिकी, अर्थशास्त्र और कंप्यूटेशन जैसे विविध क्षेत्रों में नियंत्रित निर्णय-निर्माण के लिए नए दृष्टिकोणों पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. लक्ष्मण महतो, सह-संयोजक डॉ. सन्नी भूषण एवं डॉ. सुभ्रत कुमार स्वैन और समन्वयक मंडल द्वारा कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी कानपुर, आईआईटी पटना, आईआईटी मद्रास, बीएचयू वाराणसी, आईआईआईटी धारवाड़, एनआईटी भोपाल और बीआईटी मेसरा के विशेषज्ञ वक्ता आमंत्रित किए गए हैं।

कार्यशाला में प्रतिभागिता के लिए भारत के विभिन्न कोनों से शोधकर्ता, शिक्षाविद एवं प्रोफेशनल्स पंजीकृत हैं, जो सांख्यिकीय शिक्षण, गतिशील नियंत्रण एवं डेटा-संचालित निर्णय-निर्माण जैसे विषयों में रुचि रखते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *