
अनिल बेदाग
मुंबई। दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक विराट और अनुष्का अब दुबई के साथ अपने पहले डेस्टिनेशन कैंपेन में नज़र आ रहे हैं। इसका नाम ‘दुबई, रेडी फॉर ए सरप्राइज़’ है।
इस कैंपेन में दोनों एक-दूसरे को दुबई के ऐसे-ऐसे एक्सपीरियंस से सरप्राइज़ करते हैं, जो इस शहर की इंटेंस, इमोशनल और इंस्पायरिंग साइड को सामने लाते हैं। मतलब, ये कोई टिपिकल ट्रैवल वीडियो नहीं है, ये है यादों से भरी एक खूबसूरत जर्नी।
इस फिल्म में विराट और अनुष्का कभी दुबई की स्काई-इन्फिनिटी पूल में रिलैक्स करते नज़र आते हैं, तो कभी ओ बीच क्लब की मस्ती में खो जाते हैं। उनका कहना है कि दुबई हमेशा कुछ नया देता है – और हर बार उतना ही अपना लगता है।
विराट कोहली बोले, “इस कैंपेन ने हमें दुबई का एक बिल्कुल नया चेहरा दिखाया। हर बार कुछ अनएक्सपेक्टेड मिलता है – फ्लेवर्स, मूड, एनर्जी – सब कुछ फ्रेश और फेमिलियर का परफेक्ट बैलेंस।”
अनुष्का शर्मा कहती हैं, “दुबई हमारे लिए हमेशा खास रहा है, लेकिन इस बार ये बहुत पर्सनल हो गया। बिना किसी प्लानिंग के मिली खुशियाँ, छोटे-छोटे पल, वो सुकून… ये सब इस सफर को यादगार बना गए।”
दुबई बना दिल से कनेक्टेड डेस्टिनेशन, दुबई टूरिज़्म के सीईओ इस्सम काज़िम कहते हैं, “विराट और अनुष्का का जुड़ाव दुबई के साथ बहुत ऑर्गैनिक है। उनका चार्म, ईमानदारी और ऑडियंस से कनेक्ट करने की ताक़त इस कैंपेन को खास बनाती है। भारत हमारे लिए एक बेहद अहम मार्केट है, और ऐसे पार्टनरशिप्स से हमारी कहानी लोगों के दिल तक पहुंचती है।”
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK