
- उपायुक्त ने कहा, जांच में सत्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिसरी में स्थित सरकारी उर्दू मध्य विद्यालय के हेडमास्टर देवीचरण उरांव पर बच्चे को डंडे से पीटकर हाथ तोड़ने का आरोप लगा है। विद्यार्थी और परिजन के मुताबिक ड्रेस नहीं पहनकर विद्यालय जाने पर प्रधानाध्यापक ने मारा।
प्रधानाध्यापक देवीचरण उरांव का कहना है कि प्रार्थना के समय क्लास रूम में उक्त बच्चे के अलावा तीन चार अन्य बच्चे थे। उन्हें प्रार्थना में शामिल करने के लिए बुलाने गये थे। बच्चे नहीं आ रहे थे तो शरीर के पिछले हिस्से में हल्की छड़ी चलाई गई। इस बीच विद्यार्थी द्वारा हाथ से रोकने के दौरान हल्का चोट लगी है।
पूरे मामले पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि जांच में मामला सत्य पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए फौरन डीईईओ और डीएसई को जांच पड़ताल कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK