
भागलपुर। रामभक्त कृपया ध्यान दें। आपके लिए खुशखबरी है। भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस से अगर आप शुक्रवार को सफर करते हैं, तो यात्रा नि:शुल्क कर सकेंगे।
यह ट्रेन अयोध्याधाम भी जाएगी। वहां जाने वाले यात्री इसी ट्रेन से वापस भी लौट सकेंगे। ट्रेन में आने-जाने में एक भी रुपये उद्घाटन के दिन खर्च नहीं होंगे। ट्रेन में नाश्ता, खाना और चाय व पानी की भी व्यवस्था होगी। स्मारिका टिकट लेकर आप इस यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
बताते चलें कि, पहले यह निर्णय लिया गया था कि स्लीपर कोच में टिकट लगेगा। फिर बाद में इस फैसले को बदल दिया गया। जिसके तहत तय किया गया पूरी ट्रेन की बोगी में यात्रियों को कोई टिकट नहीं लगेगा।
इस ट्रेन से 18 जुलाई को सफर करन वाले यात्रियों को मालदा डिवीजन की ओर से एक स्मारिका दी जायेगी। इसे वह साथ रखेंगे। भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली इस ट्रेन से रामलला के मंदिर जानेवाले यात्री अयोध्याधाम जंक्शन पर उतर जायेंगे।
ट्रेन में टीटीइ, यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी तैनात रहेगी। यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा से खुलेगी और भागलपुर होते हुए गोमतीनगर जायेगी।
ट्रेन सप्ताहिक होगी और हर गुरुवार को मालदा से खुलेगी। हालांकि अभी तक ट्रेन का नंबर जारी नहीं हुआ है। इसका नंबर भी एक से दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा। मालदा से हर गुरुवार को खुलने वाली यह ट्रेन न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहेबगंज, कहलगांव भागलपुर स्टेशन रुकते हुए गोमतीनगर जायेगी। ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को भागलपुर से गोमतीनगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंच का निर्माण शुरू हो गया है। यह एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूड प्लाजा के पास बन रहा है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj