
विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी अंचल अधिकारी ने सभी हल्का में राजस्व शिविर आयोजित करने का समय और तिथि निर्धारित कर दिया है। हल्कावार विशेष राजस्व शिविर का आयोजन को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। यह राजस्व शिविर 14 से 21 जुलाई तक विभिन्न हल्का में आयोजित किया जाएगा। इस बाबत राकेश सहाय ने आदेश जारी किया है।
श्री सहाय के मुताबिक 14 जुलाई को हल्का संख्या एक में पंचायत भवन कांडी, प्रतियुक्त कर्मी राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, हल्का दो पंचायत भवन पतीला में 15 जुलाई दीपक कुमार यादव, हल्का संख्या 3 पंचायत भवन राणाडीह 16 जुलाई, हल्का संख्या 4 पंचायत भवन शिवपुर 17 जुलाई दोनों में प्रतियुक्त कर्मी गणेश सिंह चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इसी तरह हल्का संख्या 5 पंचायत भवन खुटहेरिया 18 जुलाई दीपक कुमार यादव, हल्का संख्या 6 पंचायत भवन लमारी कला 19 जुलाई मोहम्मद वसीम अख्तर, हल्का संख्या 10 पंचायत भवन मझिगांवा 21 जुलाई संदीप कुमार यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है।
अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त राजस्व शिविर में दाखिल खारिज, लगान रसीद अद्यतन व अन्य राजस्व से जुड़ी कार्यो को किया जाएगा। उन्होंने अंचल क्षेत्र के लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK