
- अच्छे शोध के लिए विश्वसनीय डेटा जरूरी है : डॉ राजू पोद्दार
रांची। बीआईटी मेसरा के लालपुर एक्सटेंशन में छह दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रम 21 जुलाई से शुरू हुआ। उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने किया। उन्होंने शिक्षा में तकनीकी दक्षता और डिजिटलीकरण की बढ़ती भूमिका पर बात की।
मुख्य अतिथि डीन डॉ. राजू पोद्दार ने कहा कि अच्छे शोध के लिए विश्वसनीय डेटा जरूरी है। निदेशक डॉ. प्रणब कुमार ने बिज़नेस में डिजिटलीकरण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. अमृता प्रियम और डॉ. महुआ बनर्जी ने सभी का स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
देश के विभिन्न बड़े कॉलेजों से आए फैकल्टी और रिसर्च स्कॉलर्स ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पहले दिन दो तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र का विषय “आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस एलेवटिंग एचआर न्यू हाइट्स” था। इसमें वक्ता डॉ. प्रणब कुमार रहे। दूसरे सत्र के वक्ता सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (अनुसंधान एवं विकास) डॉ. शिशिर दत्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
आयोजन समिति में डॉ. श्रावनी मुखोपाध्याय, डॉ. ए.आर. श्रीवास्तव, डॉ. अशुतोष मिश्रा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. मिली दत्ता, डॉ. शिबा मित्रा, डॉ. जया पाल, डॉ. अपर्णा शुक्ला, डॉ. उमेशा प्रसाद, डॉ. पार्थ पॉल, डॉ. सौमित्रो चक्रवर्ती, मनोज गिरि, सुभाशीष रॉय, मनोज कुमार, शांतानु सिन्हा और राणा प्रताप मिश्रा शामिल रहे।
स्वयंसेवी टीम के शिवांगी तिवारी, श्रृष्टि पुष्कर, रोहित पांडेय और अनुब्रत सरकार ने आयोजन में योगदान दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK