
रांची। श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण नगर कॉलोनी में मां ज्वाला देवी की ज्योत की स्थापना दिवस पर 7 जुलाई को कार्यक्रम मंदिर परिसर पर हुआ। प्रातः 7 बजे से ही भक्तों की कतार मंदिर परिसर में मां ज्वाला देवी के ज्योत के दर्शन के लिए लगातार लगी रही।
पंडित ज्ञान देव मिश्रा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। भक्तों को मां ज्वाला देवी के ज्योत के दर्शन कराए। भक्तों की जयकारे से पूरा मंदिर परिसर भक्ति में हो गया। भक्तों द्वारा नारियल एवं घी मां के चरणों में अर्पित किया गया। दृष्टिहीन बच्चियों का कन्या पूजन किया गया। इसके बाद ब्राह्मण पूजन किया गया। फिर भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। इसमें लगभग 2000 लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।
मीडिया प्रभारी अरुण जसुजा ने बताया कि लगातार नौ दिनों से मंदिर परिसर में मां ज्वाला जी की ज्योत की स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए। इसमें मां भवानी ज्योत सेवा मंडल, स्त्री सत्संग सभा एवं श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजनों का कार्यक्रम मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष तौर से सजाया गया।
शाम 7 बजे से मां की चौकी का भी आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। माता की चौकी में 11 भक्तों के द्वारा संयुक्त रूप से मां की ज्योत जलाई गई। माता की चौकी में श्री दुर्गा जागरण मंडली और धनबाद से आए भजन सम्राट पिंटू शर्मा के द्वारा भी भजनों की गंगा बहाई गई। मां के भंडारे का आयोजन भी मंदिर कमेटी के द्वारा सुबह एवं रात्रि में किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के प्रधान नंदकिशोर अरोड़ा, मनोहर लाल जसूजा, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, सुनील कटारिया चंदन सिडाना, किशोरी पपनेजा, अंचल किंगर, केसर पपनेजा, अरुण जसूजा हरीश अरोड़ा, मनोज किंगर, हरीश मनूजा, गौरीशंकर मादनपौत्रा, विशाल अरोड़ा, कमल घई, नरेश खत्री, मनीष मुंजाल, गगन अरोरा, नरेश अरोड़ा, मुकेश तलेजा, जिमी अरोड़ा, विजय जसूजा, विनीत अरोड़ा, पंकज गखड़, पवन मनूजा, देवराज मनूजा, विजय जसूजा, अनिल मुंजाल, मुकेश सिडाना, निखिल घई, विकास घई, गगन अरोड़ा, प्रवीण घई ने सहयोग दिया।
इसके अतिरिक्त जगदीश घई, उमंग मनूजा, रोहित तलेजा, पवन पपनेजा, रौनक मिढ़ा, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा लाजवंती किंगर,राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, सिम्मी पपनेजा, नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा, बबीता पपनेजा, अंजना गिरधर, शशि किंगर, पूजा जसूजा, कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, सुनीता कात्याल, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, भावना किंगर, पिंकी तलेजा, चेतना सिडाना, रूबी अरोड़ा, अनु आनंद, हर्षिता जसूजा, कविता मुंजाल, सविता मुंजाल, कामना खत्री, मीनू घई और इनके अलावा समाज के कई लोगों का योगदान मिला।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK