एसडीओ ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

झारखंड
Spread the love

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ सदर राजीव नीरज ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवा वितरण, साफ-सफाई, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति और आपातकालीन कक्ष की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।

एसडीओ सदर ने ओपीडी, वार्ड, प्रसव कक्ष एवं जांच कक्ष का भ्रमण करते हुए मरीजों एवं परिजनों से सीधा संवाद किया। अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोगियों को समय पर इलाज, दवा और समुचित परामर्श सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन हो।

निरीक्षण के क्रम में दवा वितरण कक्ष, लैब, पंजीयन केंद्र एवं चिकित्सकों की उपस्थिति पंजियों की भी जांच की गई। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी सेवाएं जनहित में सरल, सुलभ एवं पारदर्शी रूप में उपलब्ध हों।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK