बीज एवं उर्वरक दुकानों का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, कीमत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

झारखंड कृषि
Spread the love

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बसिया थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से बसिया प्रखंड अंतर्गत कोनबीर ग्राम स्थित पांडेय बीज भण्डार एवं मेसर्स कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि दोनों प्रतिष्ठानों में बीज का अद्यतन दर सूची एवं स्टॉक सूची प्रदर्शित नहीं थी, जो कि अनिवार्य है। केवल पांडेय बीज भंडार में उर्वरक की अद्यतन दर सूची प्रदर्शित की गई थी।

पूछताछ के क्रम में दुकानदारों ने बताया कि बीज और उर्वरकों की बिक्री कंपनी द्वारा मौखिक रूप से बताए गए मूल्य पर की जाती है। इन्हें पैकेट पर अंकित मूल्य से कम दाम पर बेचा जा रहा है।

निरीक्षण टीम द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही बीज एवं उर्वरकों की बिक्री सुनिश्चित करें। दर सूची और स्टॉक सूची को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। साथ ही किसानों (अन्नदाताओं) से मुनाफाखोरी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई।

उन्हें यह भी स्पष्ट निर्देश दिया गया कि कालाबाज़ारी, जमाखोरी एवं अधिक मूल्य वसूली जैसे कृत्यों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा कृषकों के हित में इस प्रकार की निगरानी आगे भी जारी रखी जाएगी, ताकि आवश्यक कृषि सामग्रियाँ पारदर्शी व नियमानुसार मूल्य पर उपलब्ध कराई जा सकें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK