
रांची। राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी इलाके के फुटपाथ दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम की ओर से तैयार किए गए नए वेन्डर मार्केट में कल से दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा।
इससे न सिर्फ दुकानदारों को व्यवस्थित जगह मिलेगी, बल्कि आम लोगों को भी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। मोरहाबादी में बने नए वेन्डर मार्केट में अब दुकानदारों को एक ही छत के नीचे बैठने की सुविधा मिलेगी।
महत्वपूर्ण सुविधाएं
27 मई 2025 को लॉटरी के जरिए जिन दुकानदारों का चयन हुआ था, उन्हें शिफ्ट किया जाएगा।
शिफ्टिंग का काम सुबह 6 बजे से शुरू होगा और इसके लिए निगम ने अधिकारियों की टीम तैनात की है।
मार्केट में शौचालय, बिजली, लाइट और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
नगर निगम का मानना है कि इससे सड़क किनारे अतिक्रमण भी कम होगा और शहर की सुंदरता में भी सुधार आएगा।
नगर अभियंता, सामुदायिक संगठक और एनफोर्समेंट ऑफिसर की टीमें तय समय पर मौके पर रहेंगी, ताकि प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हो सके।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj